हैदराबाद में बारिश से भारी तबाही, सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया 15 करोड़ की मदद का ऐलान

Tuesday, Oct 20, 2020 - 01:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारी बारिश और बाढ़ की मार झेल रहे हैदराबाद की मदद को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आगे आए हैं। उन्होंने  हैदराबाद के लिए 15 करोड़ मदद की घोषणा की है। केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हैदराबाद में बाढ़ ने तबाही मचाई हुई है। ऐसे में राहत के लिए दिल्ली सरकार तेलंगाना सरकार मदद देगी। 

बता दें कि तेलंगाना में पिछले एक सप्ताह में बारिश से संबंधित घटनाओं में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 70 हो गई है। इस बीच, उत्तरी कर्नाटक में भीमा नदी के खतरे के निशान से ऊपर बहने के कारण बाढ़ के गंभीर हालात बने हुए हैं और कलबुर्गी, विजयपुरा, यादगीर एवं रायचुर जिलों में बड़ी संख्या में गांव अब भी जलमग्न हैं, वहीं 36,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। 

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने सोमवार को बताया था कि शहर में बाढ़ प्रभावित घरों को 10 हजार रुपये की तत्काल राहत दी जाएगी। इसके अलावा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त मकान के लिए एक लाख रुपये की सहायता और आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकान के लिए 50,000 रुपये की सहायता दी जाएगी।  तेलंगाना के मंत्री के टी रामा राव ने बताया कि शहर में 1908 के बाद दूसरी सबसे भारी बारिश हुई जिससे राज्य सरकार को निचले क्षेत्रों में रहने वाले करीब 37,000 लोगों को राहत शिविरों में भेजना पड़ा। 


तेलंगाना सरकार ने कहा कि प्राथमिक अनुमान के अनुसार बारिश और बाढ़ से 5,000 करोड़ रुपये की क्षति हुई है। सहायता के लिए 1,380 करोड़ रुपये की मांग की गई है। मंत्री ने उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार राज्य की अपील के बाद सहायता मुहैया कराएगी। इससे पहले  पड़ोसी राज्यों तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश ने हैदराबाद की मदद के लिए हाथ आगे बढाए हैं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने तेलंगाना को 10 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है।
 

vasudha

Advertising