''रिश्वत'' वाले बयान पर झुकने को तैयार नहीं केजरीवाल!

Tuesday, Jan 24, 2017 - 12:46 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने वोटरों के पैसा लेकर वोट देने वाले वाले बयान पर चुनाव आयोग को सख्त तेवर दिखाए हैं। केजरीवाल ने ट्वीट कर आयोग को ही निशाने पर ले लिया। केजरीवाल ने ट्वीट किया कि चुनाव आयोग इसे रोकने में नाकाम रहा है। आयोग मुझे ‘उनके पैसा लो और हमें वोट करो’ कहने से रोक रहा है। ‘उनके लिए वोट करो जो आपको पैसा देते हैं’। चुनाव आयोग के सख्त रुख के बावजूद केजरीवाल अपनी बात पर अड़े हुए हैं। उनका नया ट्वीट इसी की गवाही दे रहा है। 

चुनाव आयोग की फटकार
गाैरतलब है कि 22 जनवरी को चुनाव आयोग ने गोवा में प्रचार के दौरान केजरीवाल को पैसे लेने वाले बयान पर फटकार लगाई थी। आयोग ने केजरीवाल को चेतावनी दी थी कि अगर वह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन देना जारी रखते हैं तो उनके और आम आदमी पार्टी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आयोग ने आप की मान्यता वापस लेने तक की बात कही थी। वहीं, बीजेपी ने इसे लेकर केजरीवाल पर निशाना साधा है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि केजरीवाल चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल उठा रहे हैं। उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। 

Advertising