Kedarnath: केदारनाथ यात्रा होगी आसान, 9 घंटे की यात्रा 36 मिनट में होगी पूरी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 07:14 PM (IST)

नेशनल डेस्कः अगर आप केदारनाथ धाम के दर्शन के इच्छुक हैं तो आपकी यह मनोकामना जल्द ही पूरी होने वाली है। अडाणी समूह के द्वारा केदारनाथ धाम में 13 किलोमीटर लंबा रोपवे प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा, जिससे 9 घंटे लगने वाली केदारनाथ यात्रा केवल 36 मिनट में पूरी हो सकेगी, जिससे श्रद्धालुओं को भारी राहत मिलेगी।

अडाणी समूह को मिला लेटर ऑफ अवॉर्ड

अडाणी समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) को उत्तराखंड के सोनप्रयाग और केदारनाथ के बीच रोपवे निर्माण के लिए नेशनल हाइवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड (NHLML) से लेटर ऑफ अवॉर्ड (LOA) मिला है। इस प्रोजेक्ट का संचालन AEL के सड़क, मेट्रो, रेल और जल (RMRW) डिविजन द्वारा किया जाएगा।

यात्रा का समय होगा कम

इस प्रोजेक्ट में लगभग 4,081 करोड़ रुपये का निवेश होगा। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, केदारनाथ में बनने वाला यह रोपवे लगभग 12.9 किलोमीटर लंबा होगा। इसके बनने के बाद भारत की सबसे चुनौतीपूर्ण तीर्थयात्राओं में से एक केदारनाथ यात्रा काफी आसान हो जाएगी। फिलहाल यह यात्रा लगभग 9 घंटे में पूरी होती है, जो रोपवे के संचालन के बाद घटकर 36 मिनट रह जाएगी।

प्रति घंटे 1800 श्रद्धालुओं को ले जाने में सक्षम

यह रोपवे प्रोजेक्ट लगभग 6 वर्षों में पूरा होगा। इसके बाद यह एक घंटे में एक तरफ से 1800 श्रद्धालुओं को केदारनाथ तक पहुंचाने में सक्षम होगा। हर वर्ष लाखों श्रद्धालु कठिन परिस्थितियों में केदारनाथ मंदिर की यात्रा करते हैं। इस रोपवे के बनने से उनकी यात्रा सुगम और सुरक्षित हो जाएगी। यह परियोजना भारत सरकार के नेशनल रोपवे डेवलपमेंट प्रोग्राम ‘पर्वतमाला’ का हिस्सा है और इसे NHLML के साथ सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल पर राजस्व साझा करते हुए पूरा किया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sahil Kumar

Related News