कटड़ा में धूमधाम से शुरू हुआ नवरात्रि महोत्सव

Thursday, Sep 21, 2017 - 08:19 PM (IST)

जम्मू: धर्मनगरी कटड़ा में नवरात्रि महोत्सव आज धूमधाम से शुरू हो गया है। पूरे नौ दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में विभिन्न तरह के धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विभिन्न झांकियों ने कटड़ा में पहुंचे लोगों का मन मोहल लिया। पर्यटन मंत्री प्रिया सेटी ने महोत्सव का उद्घाटन पारम्परिक तरीके से किया और इसके बाद पूरे नगर में झांकी निकाली गई।


कटड़ा महोत्सव के दौरान श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड भी भवन पर शत चंडी महायज्ञ का आयोजन करवा रहा है। इसमें वैष्णो देवी आने वाले श्रद्धालु सह परिवार शामिल हो सकते हैं। वहीं भवन को देसी और विदेशी फूलों से सजाया गया है। उम्मीद की जा रही है कि इस बार वैष्णो देवी में रिकार्ड तोड़ श्रद्धालु आएंगे। कटड़ा महोत्सव के दौरान जो भी रविवार आएगा उस दिन कटड़ा में अंतराष्ट्रीय दंगल भी आयोजित किया जाएगा। इस बार दंगल में पड़ोसी देश पाकिस्तान भाग नहीं ले रहा है।

 

Advertising