कटिहार SP ने अपने विदाई समारोह में की हवाई फायरिंग, कार्रवाई का आदेश

punjabkesari.in Wednesday, May 02, 2018 - 02:17 PM (IST)

कटिहारः बिहार के कटिहार जिले में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ मोहन जैन के विदाई समारोह में जमकर गोलियां चलाई गई, जिसके चलते पुलिस मुख्यालय ने एसपी के खिलाफ पूरे मामले में गंभीरता से संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। 
PunjabKesari
पुलिस मुख्यालय के एडीजी एसके सिंघल ने बताया कि एसपी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जा सकती है। एसपी ने अपने विदाई समारोह के दौरान जिस तरीके से हवाई फायरिंग की, वह अनुशासनहीनता के दायरे में आता है। राज्य सरकार की ओर से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के रूप में दिल्ली ट्रांसफर किए जाने संबंधी आदेश को भी रद्द कर दिया गया है। 

 



बता दें कि कटिहार में स्थित रेलवे गोल्फ मैदान में एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन की विदाई समारोह का आयोजन किया गया था। समारोह में पुलिस अधिकारियों और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल होने आए थे। इस दौरान जब सिद्धार्थ मोहन जैन के डीएम 'ये दोस्ती हम नहीं छोड़ंगें' गाना गाकर डांस कर रहे थे, तभी सिद्धार्थ मोहन जैन ने अपनी पिस्तल से 10 राउंड हवाई फायरिंग शुरु कर दी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News