शेर कोटला गांव में दस दिनों से बंद पानी की आपूर्ति, टैंकरों से मंगवाना पड़ रहा पानी

Tuesday, May 21, 2019 - 11:28 AM (IST)

 कठुआ : पी.एच.ई. विभाग के कर्मियों की जारी हड़ताल और गर्मी का मौसम लगातार लोगों की पेयजल को लेकर परेशानियां बढ़ा रहा है। कर्मियों की जारी हड़ताल के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहीं आपूर्ति पूरी तरह से ठप्प है तो कई इलाकों में आपूर्ति नियमित नहीं हो रही। ऐसी ही समस्या को लेकर पंचायत सहार के शेर कोटला गांव के लोग विभाग के कार्यालय पहुंचे। पंचायत के नायब सरपंच विकास उपाध्याय ने कहा कि शेर कोटला में टयूबवेल है लेकिन कोई कर्मी नहीं है जिसके कारण आपूर्ति प्रभावित हो गई है। आपूर्ति दस दिनों के बाद हो रही है जबकि लोग मजबूरन खुद पैसे खर्च कर टैंकर मंगवाने को मजबूर हो गए हैं। यही नहीं कईयों को डेढ दो किलोमीटर दूर जाकर पानी लाना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में अब पैदल चलकर पानी लाना संभव नहीं है। ऐसे में विभाग को चाहिए कि कर्मियों की तैनाती करे। उन्होंने कहा कि सहार में भी दो ट्यूबवेल हैं लेकिन एक से आपूर्ति बंद है। उन्होंने कहा कि विभाग को समस्या के समाधान को लेकर कदम उठाने होंगे नहीं तो गर्मी की मौसम की शुरूआत के साथ ही इस तरह के त्राहिमान से तंग आकर लोगों को सडक़ों पर उतरने को मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यहां मेकेनिकल और सिविल विंग के अधिकारियों से उन्होंने बात की है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि वहां कर्मियों की तैनाती कर दी जाएगी और आपूर्ति बहाल की जाएगी। ऐसे में लोगों को यकीन है कि प्रशासन व विभाग उनकी समस्याओं के समाधान को कदम उठाएगा। 
 
 

Monika Jamwal

Advertising