कठुआ कांड: नाबालिग या बालिग मामले को लेकर अगले सप्ताह होगा फैसला

Friday, Jun 01, 2018 - 01:43 PM (IST)

जम्मू:  कठुआ कांड में नाबालिग की किस्मत का फैसला अगले सप्ताह होगा। जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट क्राइम ब्रांच की याचिका पर सुनवाई करेगा कि आरोपी नाबालिग है या नहीं। याचिका में इस बात पर भी सुनवाई होगी कि नाबालिग की सुनवाई अन्य सात आरोपियों के साथ पठानकोट सेशन कोर्ट में होगी या फिर जम्मू में ही होगी। कठुआ में आठ वर्ष की बच्ची के  बलातकार और हत्या मामले में सबसे पहले नाबालिग को ही हिरासत में लिया गया था।


गौरतलब है कि अभी तक जो रिपोर्ट सामने आई है उसमें कहा जा रहा है कि नाबालिग की उम्र 19 और 23 वर्ष के बीच में है। इस मामले में एक अधिकारी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सबूत एक जैसे हैं और गवाहों को भी एक मामले में दो-दो बार पेश नहीं किया जा सकता है। एक बार पठानकोट में और दूसरी बार कठुआ में। इस मामले में स्पष्टता होनी चाहिए। गौरतलब है कि पीड़ित परिवार ने कहा था कि जम्मू कश्मीर में इस मामले की सुनवाई फेयर तरीके से नहीं होगी और उसके बाद ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार कठुआ मामले को पठानकोट शिफ्ट कर दिया गया था। इस मामले में मुख्य आरोपी सांझी राम के बेटे विशाल, एसपीओ दीपक खजूरिया और नाबालिग पर बच्ची के साथ चार दिन तक सामूहिक दुष्कर्म का आरोप है और उसके बाद हत्या का भी मामला है।
 

Monika Jamwal

Advertising