कठुआ कांड: प्रदर्शनकारियों पर बरसी सरकार, आरोपी जेल में हैं-प्रदर्शन का कोई तुक नहीं

Thursday, Apr 19, 2018 - 06:08 PM (IST)

श्रीनगर: कठुआ रेप कांड को लेकर श्रीनगर में प्रदर्शनकारियों पर सरकार जमकर बरसी है। सरकार ने वीरवार को कहा कि इस मामले के दोषी जेल में हैं और ऐसे में प्रदर्शन करने का कोई तुक नहीं बनता है। मंत्री नईम अख्तर ने कहा है कि कोई कारण नहीं है कि आप प्रदर्शन करों और सुरक्षाबलों पर पत्थर बरसाओ क्योंकि मामला सुलझा लिया गया है और सब दोषी जेल में हैं।


उन्होंने कहा कि छात्रों को प्रदर्शन छोडक़र कक्षाओं में जाकर पढ़ाई करनी चाहिए। प्रदर्शन का क्या कारण है। पत्थराव क्यों और वो भी तब जब मामला सुलझ गया है। उन्होंने टवीट् किया कि जो लोग कठुआ कांड को लेकर पत्थराव कर रहे हैं वे राज्य की छवि को खराब कर रहे हैं। उनका प्रदर्शन किस लिए है। चार्जशीट फायल हो चुकी है। कठुआ पीड़िता के लिए इंसाफ के नाम पर पत्थर बरसाकर राज्य की छवि को खराब किया जा रहा है।


गौरतलब है कि पिछले पांच दिनों से छात्रों द्वारा श्रीनगर में प्रदर्शन किए जा रहे हैं। छात्र कठुआ पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। हिंसक प्रदर्शनों के दौरान कई छात्र घायल हो गए थे।
 

Monika Jamwal

Advertising