कठुआ गैंगरेप: भाजपा के दो मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

Friday, Apr 13, 2018 - 08:43 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर: कठुआ इलाके में 8 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप और हत्या के बाद विरोध-प्रदर्शन और राजनीति का दौर जारी है। इस बीच भाजपा कोटे से दो मंत्री लाल सिंह और चंद्रप्रकाश गंगा ने मंत्रिमंडल से अपना इस्तीफा दे दिया है। दोनों मंत्रियों ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा है। बता दें कि दोनों मंत्रियों ने कठुआ कांड में आरोपियों की बचाने के लिए निकाली रैली में हिस्सा लिया था। जिसके बाद से ही वो विवादों के घेरे में थे। नेशनल कांफ्रेंस की नेता उमर अब्दुल्ला ने सीएम महबूबा से उनपर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा , ‘‘ महबूबा मुफ्ती को यह फैसला करना है कि क्या वह उन मंत्रियों के साथ काम करने को तैयार हैं , जो लड़की के हत्यारों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। ’’  गौरतलब है कि आठ वर्षीय बच्ची कठुआ में अपने घर के पास से गत 10 जनवरी को लापता हो गई थी। उसका शव उसी इलाके में एक सप्ताह बाद बरामद किया गया था।

इससे पहले पीड़ित परिवार मंगलवार को डर के चलते गांव छोड़कर जा चुका है। बताया जा रहा है कि बार असोसिएशन द्वारा जम्मू-कश्मीर पुलिस की जांच प्रक्रिया में सवाल उठाते हुए विरोध-प्रदर्शन और हड़ताल के चलते बच्ची का परिवार दहशत में था।

shukdev

Advertising