कठुआ गैंगरेप: सीबीआई जांच की मांग को लेकर भीड़ ने बीजेपी मंत्री की गाडी़ पर किया पथराव

Saturday, May 05, 2018 - 10:59 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कठुआ में आठ साल की बच्ची के बलात्कार और हत्या के मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे लोगों ने शनिवार को बीजेपी नेता और जम्मू-कश्मीर के मंत्री श्यामलाल चौधरी की गाड़ी पर पथराव किया। अधिकारियों के मुताबिक पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग मंत्री एक बोर्ड मीटिंग में हिस्सा लेने जा रहे थे, तभी हीरानगर इलाके में कूटा मोड़ पर नारेबाजी करती भीड़ ने उनकी कार का घेराव कर पथराव करना शुरू कर दिया, लेकिन सुरक्षा में मौजूद पुलिस ने भीड़ को तत्काल वहां से हटा दिया।

कठुआ में हाल ही में बकरवाल समुदाय की आठ साल की बच्ची से कथित रूप से बलात्कार और हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच ने एक नाबालिग समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है, हालांकि जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के आईटी और सोशल मीडिया प्रभारी जय देव राजवाल ने कठुआ घटना को लेकर 5 महिलाओं द्वारा केंद्र को सौंपी गई रिपोर्ट का समर्थन किया है।

पांच महिलाओं के समूह ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह एवं कार्मिक राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह को रिपोर्ट सौंपी और मामले में सीबीआई जांच की मांग की। रिपोर्ट में बताया गया है कि मामले में जम्मू-कश्मीर क्राइम ब्रांच द्वारा दर्ज आरोपपत्र में बहुत खामियां हैं और जांच में गड़बड़ी की गई है। राजवाल ने इस रिपोर्ट को पार्टी की वेबसाइट पर पोस्ट करने का भी बचाव किया है। 

Yaspal

Advertising