कठुआ गैंगरेप व हत्याकांड: गवाहों की याचिका पर सुनवाई आज

Tuesday, May 15, 2018 - 08:19 AM (IST)

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट कठुआ की 8 वर्षीय बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में गवाहों की याचिका पर 16 मई को सुनवाई करेगा। इन गवाहों का आरोप है कि पुलिस उनका उत्पीड़न कर रही है। प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए.एम. खानविलकर और न्यायमूर्ति डी.वाई. चन्द्रचूड़ की खंडपीठ के समक्ष साहिल शर्मा और 2 अन्यों की याचिका का उल्लेख किया गया। ये दोनों किशोर आरोपी के कालेज के दोस्त हैं।

इन गवाहों की याचिका के अनुसार वे पहले ही पुलिस और मैजिस्ट्रेट के समक्ष अपने बयान दर्ज करवा चुके हैं। इन तीनों ने मैजिस्ट्रेट के समक्ष अपने बयान में कहा था कि उन्होंने डर की वजह से पुलिस को बयान दिया था। उल्लेखनीय है कि शीर्ष अदालत ने 7 मई को कठुआ मामले को जम्मू-कश्मीर से बाहर पंजाब में पठानकोट स्थानांतरित कर दिया था।

Seema Sharma

Advertising