धान की  पनीरी खराब होने से गुस्साए किसानों का कृषि विभाग के विरुद्ध प्रदर्शन

Friday, Jun 26, 2020 - 03:48 PM (IST)

कठुआ : धान की फसल लगाने के लिए लगाई गई पनीरी खराब होने से गुस्साए किसानों ने प्रदर्शन किया। किसानों ने कृषि विभाग विरोधी नारेबाजी करते हुए अपनी भड़ास निकाली। किसान दीप सिंह, किसान मोर्चा के शहरी मंडल प्रमुख देवेंद्र सिंह ने कहा कि 1121 का बीज किसानों शहर की विभिन्न बीज बेचने वाली दुकानों से लिया था। बीज लेने के बाद उन्होंने अपने खेत तैयार किए ताकि पनीरी तैयार होने के बाद रोपाई की जा सके। रोपाई का समय आया तो पनीरी खराब हो गई। उन्होंने कहा कि वे दुकानदारों के पास जाएं तो उनकी सुनी नहीं जाती। उन्होंने कृषि विभाग को कोसते हुए कहा कि दुकानों से किसानों को आखिर किस क्वालिटी का बीज मिल रहा है, इसकी कृषि विभाग जांच तक करना उचित नहीं समझता और न ही सैंपल लेना उचित समझता है।

 

उन्होंने कहा कि दुकानदारों के कहने पर किसानों ने पनीरी पर स्प्रे भी किया लेकिन पनीरी ठीक नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री किसानों की आमदनी दोगुणी करने के दावे करते हैं लेकिन अगर ऐसी स्थिति होगी तो आमदनी दोगुणी होने के बजाय किसानों के परिवार भूखमरी के शिकार हो जाएंगे। किसानों ने कहा कि पहले मजदूरों की हालत खराब हुई और अब किसानों की हालत खराब हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर दो दिनों के भीतर मामले की जांच और उचित कार्रवाई न की गई तो वे लोग डी.सी. कार्यालय के सामने धरना लगाने को मजबूर हो जाएंगे। 
 
 

Monika Jamwal

Advertising