जीविका कमाने के लिए मास्क और PPE किट बना रहे कश्मीरी युवा

Sunday, Jul 26, 2020 - 04:32 PM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (prime minister kaushal yojana - pmkvy) के तहत COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में कश्मीरी युवाओं ने भी योगदान दिया है। PMKVY के तहत प्रशिक्षित युवा जम्मू और कश्मीर के गांदरबल जिले के एक स्थानीय संस्थान में मास्क और पीपीई तैयार कर रहे हैं। 'She Hope Society for Women Entrepreneurs' के अंडर युवाओं को प्रशिक्षित किया जाता है ताकि वह खुद के पैरों पर खड़ा होकर अपनी अजीविका कमा सकें। पिछले साल 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को रद्द कर दिया गया था जिसके बाद वहां के युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए यह प्रशिक्षित केंद्र खोला गया।

 

युवक-युवतियों दोनों को मास्क और पीपीई सिलाई की ट्रेनिंग दी जाती है। हालांकि, यह एकमात्र केंद्र नहीं है जो कश्मीर में COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में योगदान दे रहा है। कई ऐसे संस्थान हैं जो वायरस के खिलाफ जंग में मददगार साबित हो रहे हैं। कार्यक्रम प्रबंधक, उज़फिया जन ने कहा कि संस्थान पिछड़े समुदाय को कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है ताकि वे आजीविका कमा सकें। जन ने बताया कि हमें लॉकडाउन के दौरान कॉल आया कि मास्क और पीपीई तैयार करने के लिए लोगों की जरूरत है, इससे हमें पैसे कमाने में मदद मिली और हमने पीपीई और मास्क बनाना शुरू कर दिया।

Seema Sharma

Advertising