कश्मीरी युवक ने राजौरी में लगाई आटे की मिल, युवाओं के लिए बना है प्रेरणा

Thursday, Feb 03, 2022 - 07:54 PM (IST)

राजौरी: युवाओं को काम के संसाधन पैदा करने के लिए कश्मीरी युवक ने अनूठी पहली की है। उसने राजौरी में एक आटे की मिल स्थापित की है। सरानू गांव में आटा चक्की चलाकर उसने युवाओं को प्रेरणा दी है कि काम को करने में कोई भी मौका छाटा नहीं होता है।


इस मिल में करीब 50 युवक काम करते हैं। रोजी-रोटी कमाने के लिए कश्मीरी युवक सबके सामने प्रेरणा बनकर सामने आया है। 


बात करते हुये उसने बताया कि वह राजोरी और पुंछ में आटे की सप्लाई करता है। कई बेरोजगार युवा उसके पास करते हैं। उसके अनुसार 50 से 55 युवक उसके पास काम करते हैं। वह कहता है कि हम देसी आटा सप्लाई करते हैं और हमारी बिक्री अच्छी है।
 

Monika Jamwal

Advertising