कश्मीरी कार्यकर्ता को आईजीआई हवाई अड्डे पर विदेश जाने से रोका गया

Sunday, Sep 01, 2019 - 11:44 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर एक कश्मीरी मानवाधिकार कार्यकर्ता को विदेश जाने से रोका गया है। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि गौहर गिलानी नामक कार्यकर्ता शनिवार को आईजीआई हवाई अड्डे से जर्मनी जा रहे थे। गिलानी जर्मनी के चैनल 'डॉएचे वेले' के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे।

सूत्रों ने कहा कि अधिकारियों ने गिलानी को उनकी यात्रा पर लगी पाबंदियों के चलते विदेश जाने से रोका। पिछले महीने जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिये जाने के बाद जारी निर्देशों के मद्देनजर कश्मीरी नेता और पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फैसल को भी यहां हवाई अड्डे पर विदेश जाने से रोका गया था।

 

Yaspal

Advertising