कश्मीरी पंडितों के लिए अलग बस्तियां अस्वीकार्य: गिलानी

Friday, Jan 20, 2017 - 10:39 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर विधानसभा द्वारा कश्मीरी पंडितों की घाटी में वापसी के लिए एक प्रस्ताव पारित करने के एक दिन बाद कट्टरपंथी हुर्रियत कान्फ्रेंस अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी ने आज कहा कि वे उनकी वापसी का स्वागत करते हैं लेकिन अलग बस्तियां अस्वीकार्य है ।

अलगाववादी नेता ने कहा कि विधानसभा में प्रस्ताव एक ‘‘राजनीतिक तिकड़म’’ था और ‘‘हम एेसी कालोनियां नहीं बनने देंगे और विरोध करेंगे जैसा कि पहले ही हुर्रियत कह चुकी है।’’ गिलानी ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘हम पंडितों की घाटी में वापसी का स्वागत करते हैं ।

यद्यपि उनके लिए कोई अलग बस्ती अस्वीकार्य है।’’ गिलानी ने कहा कि पंडित ‘‘हमारे समाज का हिस्सा हैं और हमने हमेशा उन्हें वापस लौटने के लिए कहा है और हम स्वागत करेंगे यदि वे हमारे बीच और हमारे समाज में बसने को तैयार हैं ।’’ 

Advertising