JKLF पर बैन लगने के बाद कश्मीरी पंडितों ने पीएम मोदी को कहा, 'थैंक्यू'

Sunday, Mar 24, 2019 - 09:27 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कश्मीरी पंडित संगठन ने अलगाववादी संगठन जेकेएलएफ संगठन पर प्रतिबंध लगाने और यासिन मलिक को कश्मीरी पंडितों के नरसंहार के लिए जिम्मेदार ठहराने के केन्द्र के कदम का स्वागत किया। संगठन ने एक बयान में कहा कि भारत और विदेश के कश्मीरी पंडित संगठनों की साझा पहल ‘वैश्विक कश्मीरी पंडित प्रवासी’ लगातार इस बात की जोरदार मांग कर रही थी कि कश्मीरी पंडितों के साथ जो कुछ भी हुआ उसे और कुछ नहीं, नरसंहार माना जाए।

बयान में कहा गया कि संगठन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘‘ उनके साहसिक एवं ईमानदार कदम’’ के लिए सराहना करता है, जो दर्शाता है कि आतंकवादी गतिविधियां ‘‘ कश्मीर स्वतंत्रता के बारे में नहीं है..आर्थिक पीड़ा के बारे में नहीं है... न्याय के बारे में नहीं है.. बल्कि एक थियो-फासीवादी आंदोलन है जिसके कारण इसकी भूमि और यहां के लोगों ने काफी कुछ सहा है।’’

गौरतलब है कि अलगाववादी नेता यासीन मलिक के नेतृत्व वाले जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) को 1988 के बाद से हिंसक घटनाओं में शामिल होने और अलगाववादी गतिविधियों में आगे रहने के कारण शुक्रवार को प्रतिबंधित कर दिया गया था।

Yaspal

Advertising