इस बार पत्थरबाजी नहीं, सेना की मदद के लिए आगे आए कश्मीरी, Video वायरल

Tuesday, Sep 05, 2017 - 11:28 AM (IST)

श्रीनगरः कश्मीर घाटी में भारतीय सेना के साथ वहां के स्थानीय लोगों के संबंध उतने अच्छे नहीं हैं। आए दिन हम अखबारों में स्थानीय लोगों द्वारा सेना पर पत्थरबाजी कीि खबरें सामने आती रहती हैं। इससे इतर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वहां के कुछ लोग सेना के जवानों को घेरे हुए दिखाई दे रहे हैं लेकिन वे उनपर हमला नहीं कर रहे बल्कि जवानों की मदद कर रहे हैं। वीडियो बडगाम जिले का बताया जा रहा है जहां सेना का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे के बाद वहां के स्थानीय लोग सेना की मदद के लिए आगे आए।
 

प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा रविवार को हुआ था। सेना का ट्रक चाहडूरा इलाके से गुजर रहा था कि अचानक ड्राइवर का उससे नियंत्रण छूट गया और हादसा हो गया। इस हादसे में जवानों को चोंटे भी आईं। हादसे के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने सभी जवानों को ट्रक से बाहर निकाला और उनके लिए डॉक्टर का इंतजाम किया। आर्मी नॉर्थन कमांड ने स्थानीय लोगों द्वारा सभी जवानों की मदद करने की पुष्टि  ट्विटर के जरिए की थी। वहीं कश्मीरी युवाओं द्वारा आर्मी के लोगों की मदद करने के लिए आर्मी कमांड द्वारा उनका शुक्रिया अदा किया और इसे एक मानवतावादी एक्ट बताया गया।

 

 

Advertising