कश्मीरी छात्र ने यूएन असेंबली में शिक्षा पर दिया भाषण

Saturday, Mar 17, 2018 - 12:14 PM (IST)

श्रीनगर: कश्मीर के एक छात्र ने यूएन असेंबली में जाकर शिक्षाा पर भाषण देकर पूरे जम्मू कश्मीर का नाम रोशन किया है। गांधरबल के सुहेल ने 14 से 16 फरवरी के बीच हुई यूएनओ में इंटरनेशनल कान्फ्रेंस में भाग लिया। सुहेल श्रीनगर के अमर सिंह कालेज में पढ़ता है और इससे पहले वह दिल्ल्ली के आईआईटी में आयोजित हुए इंटरनेशनल सांइस फेस्टिवल में भी भाग लिया था।


2018 विंटर यूथ असेंबली युवाओं  क्षमताओं को बढ़ाने और उन्हें उभारने के लिए एक प्लेटफार्म के रूप में था। सुहेल ने कहा कि इसमें मैने भी भाग लिया और जीडी4 को लेकर मैने स्पीच दी जिसमें बताया कि विश्व में गुणवत्ता वाली शिक्षा को किस तरह से लाया जा सकता है। सुहेल ने कहा कि जीडी4 लक्ष्य को हासिल करने के लिए एक युवा में कौन कौन से गुण होने चाहिए वो भी बताया।
 

Punjab Kesari

Advertising