चार वर्षों में मिल सकती है कश्मीर को मैट्रो ट्रेन

Friday, Jun 14, 2019 - 02:34 PM (IST)

श्रीनगर : कश्मीर घाटी को जल्द ही मैट्रो ट्रेन का तोहफा मिल सकता है। इसके लिए मात्र चार वर्षों का इंतजार करना होगा और इस बात का दावा किसी और ने नहीं बल्कि खुद श्रीनगर के उपायुक्त शाहिद चौधरी ने किया है। उन्होंने कहा कि बहुचर्चित श्रीनगर मैट्रो ट्रेन परियोजना अगले चार वर्षों में पूरी हो जाएगी। चौधरी ने अपने टवीट्र हैंडलर से यह बात सांझा की है। उन्होंने कहा कि परियोजना में 24 स्टेशन होंगे। यह प्रोजेक्ट पूरी तरह से बाहरी तौर पर फंड किया गया है। इसके लिए शुरूआती खाका तैयार कर लिया गया है।

 


आरआईटीईएस को दिये गये इस प्रोजेक्ट पर कुल लागत 15881 करोड़ आएगी। वर्ष 2017 में कंपनी को इस संदर्भ में रिर्पोट पेश करनी थी पर कुछ रूकावटों के कारण ऐसा नहीं हो सका। यह परियोजना एचएमटी जंक्शन से शुरू होगी और पंपोर बस स्टैंड पर खत्म होगी जो कटमालू, लाल चौक, बादामी बाग और पंथाचौक को भी जोड़ेगी। वहीं दूसरा कोरिडोर उसमानाबाद से एयरपोर्ट, सौरा, जामा मस्जिद और रामबाग को जोड़ेगा।
 

Monika Jamwal

Advertising