आतंकी मनान वानी की मौत पर कश्मीर हड़ताल, इंटरनेट बंद, रेल सेवा स्थगित

Friday, Oct 12, 2018 - 11:57 AM (IST)

श्रीनगर: वीरवार को सुरक्षाबलों के हाथों मुठभेड़ में आतंकवादी मनान वानी की मौत को लेकर आज कश्मीर बंद किया गया है। इस बंद का आहवान अलगाववादियों के संयुक्त गुट जेआरएल ने किया है। घाटी के ज्यादात्तर हिस्सों में शैक्षिणक संस्थान बंद है। श्रीनगर में इंटरनेट की स्पीड भी कम कर दी गई है। मनान वानी पीएचडी स्कॉलर था और अपनी पढ़ाई को छोडक़र पिछले वर्ष आतंकी बन गया था। उसका सहयोगी आशि हुसैन भी मुठभेड़ में मारा गया।


अधिकारिक जानकारी के अलुसार सोपोर डिविजन, बांडीपेारा और कुपवाड़ा में स्कूल बंद किये गये हैं ताकि कानून व्यवस्था को बनाए रखा जा सके। वहीं बारामूला के लिए रेल सेवा को भी स्थगित कर दिया गया है। प्रशासन ने घाटी के कई हिस्सों में 4जी इंटरनेट की स्पीड को भी कम कर दिया है ताकि लोगों की आवाजाही और हरकतों पर पूरी नजर रखी जा सके। रिपोर्ट के अनुसार लोलाब में कफ्र्यू जैसी स्थिति है।
 
 

Monika Jamwal

Advertising