जम्मू कश्मीर में हल्की बारिश से ठंड का आगाज, पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी

Tuesday, Oct 09, 2018 - 02:02 PM (IST)

जम्मू: जहां एक तरफ कश्मीर घाटी के ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई है वहीं जम्मू संभाग के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश हुई। मौसम में ठंड घुल चुकी है।  मौसम विभाग ने सोमवार को एडवाइजरी की थी कि देर रात से मौसम बिगड़ सकता है और मुगल रोड पर हल्का स्नोफॉल हो सकता है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने यहां बताया कि सोनमर्ग, जोजिला दर्रा, अमरनाथ गुफा, गुलमर्ग में अफारवत, मुगल रोड और ऊंचाई वाले कई इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई है। उन्होंने बताया कि कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में, अधिकतर स्थानों पर बर्फबारी होने की खबरें हैं।

 

अधिकारी ने बताया कि ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर सहित घाटी के मैदानी इलाकों में बारिश हुई है। जोजिला दर्रे पर बर्फबारी और बारिश के कारण श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया है। यातायात विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बर्फबारी को देखते हुये एहतियाती उपाय के तहत राजमार्ग पर दोनों ओर का यातायात बंद कर दिया है। उन्होंने बताया कि मुगल रोड पर भी बर्फबारी के कारण यातायात को रोक दिया गया है। यह वैकल्पिक मार्ग है जो कश्मीर घाटी को जम्मू और देश के शेष हिस्से से जोड़ता है। 

Monika Jamwal

Advertising