कश्मीर 90 के दशक के हालात में लौट रहा : नेकां नेता

Friday, Jun 03, 2022 - 11:08 AM (IST)

जम्मू : दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में एक बैंककर्मी की हत्या किए जाने की निंदा करते हुए नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के वरिष्ठ नेता अजय कुमार सधोत्रा ने बृहस्पतिवार को चिंता जतायी कि घाटी वापस 90 के दशक में लौट रही है, जब क्षेत्र में आतंकवाद अपने चरम पर था।

 

पूर्व मंत्री अजय कुमार ने कहा कि हालात में बदलाव करना होगा क्योंकि एक सभ्य समाज में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है।

 

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में बृहस्पतिवार को आतंकवादियों ने बैंक परिसर में राजस्थान से नाता रखने वाले एक बैंक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी।

 

नेकां नेता ने कहा कि शोपियां में आईईडी धमाके के बाद बैंककर्मी की हत्या हालात की गंभीरता को दर्शाती है। धमाके में तीन जवान घायल हुए हैं।

 

उन्होंने कहा, 'दिनदहाड़े एक के बाद एक हो रहे आतंकी हमलों ने प्रशासन के उन दावों को खारिज कर दिया है कि हालात सामान्य हो रहे हैं।'


 

Monika Jamwal

Advertising