आईएएस टॉपर का बयान-भारत के साथ खुद को जोडक़र नहीं देखती कश्मीर की जनता

Tuesday, Jan 15, 2019 - 07:46 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के आई.ए.एस. टॉपर शाह फैसल ने अपने एक नया बयान में कहा है कि कश्मीर की जनता खुद को भारत के आइडिया से जोडक़र नहीं देखती है। फैसल ने पिछले दिनों कश्मीर में हो रही ‘हत्याओं’ के चलते अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। फैसल ने एक इंटरव्यू में यह बात कही है। उन्होंने यह भी कहा है कि जब वह आजादी की बात करते हैं तो उनके पास इसकी अपनी परिभाषा है जो हुर्रियत से अलग है। फैसल ने जब आई.ए.एस. परीक्षा में टॉप किया था तो वह कश्मीर के कई युवाओं के आदर्श बन गए थे।
फैसल ने कहा कि वह मूलत: कश्मीर के बारे में एक बयान दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि वह पिछले दो वर्षों से इस्तीफा देने की सोच रहे थे लेकिन वह एक सही मौके का इंतजार कर रहे थे। हार्वर्ड से लौटकर आने के बाद उन्हें लगा कि यही वह पल है जब उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनका फैसला कश्मीर में पिछले कई वर्षों से यहां पर हो रही हत्याओं के आधार पर था। चार-पांच वर्षों के अंर यहां पर हत्याओं का आंकड़ा बढ़ गया है। बिना किसी राजनीतिक मुहिम के केंद्र सरकार यहां के लोगों को शांत कराने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि फैसल यह भी चाहते हैं कि कश्मीरी पंडितों को घाटी में वापस लाया जाए। इसके लिए उन्होंने एक रोडमैप भी तैयार किया है।
 

Monika Jamwal

Advertising