जवानों की पिटाई का वीडियो: सख्त कार्रवाई करेगा CRPF

Thursday, Apr 13, 2017 - 07:10 PM (IST)

श्रीनगर: सीआरपीएफ ने आज कहा कि वह वीडियो ‘प्रामाणिक’ है, जिसमें 9 अपै्रल को श्रीनगर संसदीय सीट के लिए उपचुनाव के दौरान कुछ युवक जवानों के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं। इसके साथ ही बल ने कहा कि उसने जांच शुरू कर दी है और इस मुद्दे से ‘सख्ती’ से निपटा जाएगा। सीआरपीएफ के महानिरीक्षक रविदीप सिंह साही ने कहा, हमने घटना के स्थान तथा इसमें शामिल बल की कंपनी की पहचान कर ली है। यह घटना मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के छडूरा विधानसभा क्षेत्र के क्रालपोरा इलाके में हुई। 

आरोपियों से कानूनी तरीके से निपटेंगे
उन्होंने कहा, हमने सभी तथ्य एकत्र कर लिए हैं और आधिकारिक रूप से छडूरा पुलिस स्टेशन को अवगत करा दिया गया है। इसके साथ ही हम भी एक प्राथमिकी दर्ज करेंगे। अधिकारी ने कहा कि बल इस मामले को मजबूती से देखेगा। विस्तृत ब्यौरा देने से इंकार करते हुए उन्होंने कहा कि इस घटना में शामिल लोगों के साथ हम कानूनी तरीके से निपटेंगे।  
 

Advertising