कश्मीर मुद्दे पर यूरोपीय यूनियन ने भी दिया भारत का साथ, पाक को लगाई फटकार

Wednesday, Sep 18, 2019 - 02:59 PM (IST)

इस्लामाबादः कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने के बाद इस मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण करने के पाकिस्तान के प्रयासों को एक और झटका लगा है। यूरोपियन यूनियन की संसद ने कश्मीर को लेकर किसी तरह के दखल से इंकार करते हुए कहा है कि भारत और पाकिस्तान को इस मुद्दे पर सीधे एक दूसरे से बात करनी चाहिए ताकि इसका हल शांतिपूर्ण तरीके से किया जा सके।

यूरोपियन यूनियन ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारत में आतंकवाद फैलाने के पीछे पाक ही हाथ है और पाक से ही भारत में आतंकी दाखिर हो रहे हैं। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान लगातार इस मुद्दे में किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की मांग कर रहा है लेकिन दुनियाभर में अधिकतर देश पाकिस्तान की नहीं सुन रहे हैं और उसे सीधे भारत से बात करने के लिए कह रहे हैं।

इससे पहले पाकिस्‍तान संयुक्त राष्ट्र के अलावा अन्‍य अन्‍तरराष्‍ट्रीय मंचों पर इस जम्‍मू कश्‍मीर के मुद्दे का उठा चुका है, लेकिन फिलहाल पाकिस्‍तान को किसी भी बड़े मंच पर सफलता नहीं मिली है।

Tanuja

Advertising