कश्मीर एक राजनीतिक समस्या है और इसका राजनीति हल ही होना चाहिये : फारूक  अब्दुल्ला

Thursday, Jul 11, 2019 - 01:24 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर नेशनल कान्फ्रेंस के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री डा फारूक अब्दुल्ला ने एक बार फिर कहा कि कश्मीर एक राजनीतिक समस्या है और इसका हल भी राजनीति होना चाहिये। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी पार्टी (पाकिस्तान और भारत) को अलग नहीं रखा जा सकता है। बेगम अकबर जहां की 19वीं पूण्यतीथि पर बोलते हुये अब्दुल्ला ने कहा, मेरे ख्याल से एक राजनीतिक समस्या का हल राजनीतिक ही होता है।

 


अब्दुल्ला ने कहा, तीनों प्रांतों को इसमें शामिल किया जाना चाहिये। जम्मू, कश्मीर और लद्दाख एक है और इनको राजनीतिक हल चाहिये। भारत और पाकिस्तान को भी इससे अलग नहीं रखना चाहिये। फारूक श्रीनगर से नैकां के सांसद हैं। बेगम जहां पूर्व मुख्यमंत्री शेख मोहम्मद अब्दुल्ला की पत्नी और डा फारूक अब्दुल्ला की मां हैं और आज उनकी 19वीं पूण्यतीथि हैं। बेगम अकबर जहां की जम्मू कश्मीर की राजनीति में कभी सक्रिय भूमिका रही है। 
 

Monika Jamwal

Advertising