युवक को जीप से बांधकर घुमाने के मामले में सेना पर FIR दर्ज

Monday, Apr 17, 2017 - 10:04 AM (IST)

नई दिल्ली: कश्मीर में एक युवक को जीप के आगे बांधकर घुमाने के मामले में कश्मीर पुलिस ने आर्मी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।  सेना ने यह कम चुनाव ड्यूटी में गए जवानों और अधिकारियों को सुरक्षित निकालने के लिए किया था जिन्हें करीब 500 पत्थरबाजों ने घेर लिया था। सूत्रों ने बताया था कि अगर उस व्यक्ति को ढाल की तरह नहीं खड़ा किया जाता तो लोगों की भीड़ पोलिंग अधिकारियों पर हमला कर देती। 

सेना अधिकारी का साथ देगी सरकार
वहीं सरकार ने 9 अप्रैल की इस घटना पर सेना की जांच रिपोर्ट के बाद अधिकारी का साथ देने का फैसला किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अधिकारी ने मुश्किल परिस्थिति से बचने और जवानों तथा अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अनिच्छा से यह फैसला किया था।

वीडियो हुआ था वायरल
आपको बतां दे कि कश्मीरी युवक को आर्मी की जीप से बांधकर घुमाने का ये वाक्या 9 अप्रैल का है। कश्मीर के पत्थरबाजों को सबक सिखाने के नाम पर ये वीडियो काफी वायरल हुआ था। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इसकी आलोचना की थी। बाद में इसकी जांच में युवक की पहचान फारूक दार के रूप में हुई थी। 

Advertising