चुनाव आयोग दो वर्षों तक रद्द करे कश्मीर चुनाव : सुब्रमण्यम स्वामी

Tuesday, Apr 11, 2017 - 01:59 PM (IST)

नई दिल्ली: चिन्नेई उप-चुनाव के रद्द होने के बाद भाजपा ने चुनाव आयोग से अब कश्मीर के उप-चुनावों को दो वर्षों तक रद्द किए जाने की मांग की है। भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने यह मांग की है।


उन्होंने कहा कि कश्मीर में जो हालात पैदा हुए हैं उसे देखते हुए चुनाव आयोग को दो वर्षों तक चुनाव रद्द कर देने चाहिएं ताकि शांति कायम की जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को कश्मीर में दस हजार सैनिक भेजने चाहिएं ताकि राज्य में कानून व्यवस्था बनाई जा सके। स्वामी के अनुसार, मुझे लगता है कि सरकार को कश्मीर में शांति बनाए रखने और कानून व्यवस्था को लागू करने के लिए करीब दस हजार सैनिक और हथियार भेजने चाहिएं।


गौरतलब है कि श्रीनगर उपचुनाव में साढ़े छ प्रतिशत मतदान हुआ है और उस दौरान हुई हिंसा में आठ लोग मारे गए जबकि दो सौ से अधिक  घायल हो गए हैं।

 

Advertising