कश्मीर बंद कर आतंकी मूसा की मौत का मातम मना रहे अलगाववादी

Saturday, May 25, 2019 - 02:31 PM (IST)

 श्रीनगर : आतंकवादी जाकिर मूसा  की मौत को जहां सुरक्षाबल बड़ी कामयाबी मान रहे हैं वहीं घाटी के अलगाववादी उसकी मौत का मातम मना रहे हैं। अलगाववादी गुटों ने शनिवार को पूरे कश्मीर में बंद का आहवान कर रखा है। कश्मीर में स्कूल और कालेज बंद रहे और सडक़ों पर गाडिय़ां भी नामात्र दिखीं। वहीं एहतियात के तौर पर प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये हैं। मंडलायुक्त के आदेशानुसार जिन बच्चों के आज पेपर हैं उनके एडमिट कार्ड और रोल नंबर स्लिप को कफ्र्यू पास की तरह देखा जाएगा और उन्हें रोका नहीं जाएगा।


कश्मीर की इस्लामिक यूनिवर्सिटी व बाकी शैक्षिणक संस्थानों ने सभी तरह की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। वीरवार को सुरक्षाबलों ने ददसारा गांव में जाकिर मूसा को घेरा था और शुक्रवार तडक़े उसे मौत के घाट उतार दिया। वहीं मूसा की मौत की खबर के बाद कश्मीर में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। एहतियात के तौर पर मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया ताकि कानून व्यवस्था काबू में रहे।
   
 

Monika Jamwal

Advertising