सावन का दूसरा सोमवारः बाबा काशी विश्वनाथ ने भक्तों को शिवशक्ति स्वरूप में दिए दर्शन

Monday, Aug 02, 2021 - 12:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सावन के दूसरे सोमवार को आज काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है। आज बाबा भोलेनाथ अपने भक्तों को शिवशक्ति स्वरूप में दर्शन दे रहे हैं। बाबा के दर्शनों और जलाभिषेक के लिए रिववर देर रात से ही शिवभक्तों की कतार लगनी शुरू हो गई थी। सुबह गंगा में स्नान के बाद श्रद्धालु मंदिर में उमड़ पड़े। दरअसल मंगला आरती के बाद से ही श्रद्धालुओं के जलाभिषेक का सिलसिला शुरू होना था। बाबा काशी विश्वनाथ का सावन के दूसरे सोमवार को शिवशक्ति स्वरूप में विग्रह श्रृंगार किया जाता है।

 

मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि सावन में काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश वर्जित किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को दर्शन करने में असुविधा न होने पाए। गर्भगृह के बाहर लगे अरघे में श्रद्धालु गंगाजल डालकर बाबा का जलाभिषेक कर सकेंगे। वहीं गंगा घाट में भी आज भारी संक्या में श्रद्धालु उमड़े हुए हैं। वहीं श्रद्धालुओं को कोरोना प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं। सभी श्रद्धालुओं को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। विश्वनाथ मंदिर में प्रवेश के लिए ए, बी, सी, डी नाम से चार गेट बनाए गए हैं।

Seema Sharma

Advertising