अमेरिकाः FBI चीफ पद के लिए नामित भारतवंशी वकील ने सीनेट में सुनवाई दौरान कहा "जय श्री कृष्ण", माता-पिता के छूए पैर (VIDEO)
punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 11:45 AM (IST)
Washington: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा Federal Bureau of Investigation (FBI) प्रमुख पद के लिए भारतीय मूल के काश्यप 'काश' पटेल को नामित किया है। फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) संयुक्त राज्य अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस की एक एजेंसी है जो एक संघीय आपराधिक जाँच निकाय और एक आंतरिक खुफिया एजेंसी दोनों के रूप में कार्य करती है। काश पटेल ने सीनेट की सुनवाई के दौरान अपने माता-पिता का अभिवादन "जय श्री कृष्ण" कहकर किया। सुनवाई से पहले, वह अपने माता-पिता के पैर छूते भी नजर आए। 44 वर्षीय काश पटेल ने सीनेट न्यायिक समिति की पुष्टि सुनवाई के दौरान अपने माता-पिता को धन्यवाद दिया, जो इस खास मौके पर भारत से अमेरिका पहुंचे थे।
So beautiful to see Mr @Kash_Patel bow down and touch the feet of his parents and take blessings.
You might be in the highest office anywhere in the world but you never forget your basic Bharatiya Sanskaar!
Jai Ho! 😊🙏🏼
pic.twitter.com/G4R4vbR1lb
— मङ्गलम् (@veejaysai) January 31, 2025
काश पटेल ने कहा, "मैं अपने पिता और मां अंजना का स्वागत करता हूं, जो आज यहां बैठे हैं। वे भारत से यहां आए हैं। मेरी बहन भी यहां मौजूद है, जो मुझसे मिलने के लिए समुद्र पार करके आई है। आप लोगों का यहां होना मेरे लिए बहुत मायने रखता है। जय श्री कृष्ण।" सीनेटर लिंडसे ग्राहम के सवाल के जवाब में काश पटेल ने बताया कि उन्हें बचपन में नस्लवाद का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा "दुर्भाग्य से, हां। मैं इस बारे में ज्यादा नहीं कहना चाहता क्योंकि मेरा परिवार यहां मौजूद है।" उन्होंने बताया कि उन्हें बचपन में नस्लीय भेदभाव झेलना पड़ा था। "मुझे एक अपमानजनक शब्द 'सैंड निगर' कहकर बुलाया गया, यह कहा गया कि मुझे इस देश में रहने का कोई हक नहीं है। मुझसे कहा गया कि मुझे वहीं लौट जाना चाहिए जहां से मैं आया हूं, और कि मैं आतंकवादियों के साथ रहने लायक हूं। लेकिन यह कुछ भी नहीं है जो कानून प्रवर्तन अधिकारियों को हर दिन झेलना पड़ता है।"
कौन हैं काश पटेल?
- काश पटेल का जन्म 1980 में न्यूयॉर्क में हुआ था।
- उनके माता-पिता गुजराती मूल के हैं, जो पहले पूर्वी अफ्रीका में रहते थे।
- उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई लॉन्ग आइलैंड के गार्डन सिटी हाई स्कूल से की।
- वह एक प्रसिद्ध वकील और राष्ट्रीय सुरक्षा विशेषज्ञ हैं।