कारवां-ए-अमन मुजफ्फराबाद के लिए रवाना

Monday, Oct 30, 2017 - 04:44 PM (IST)

श्रीनगर : भारत और पाकिस्तान के बीच श्रीनगर से पाकिस्तान के कब्जे वाली कश्मीर (पी.ओ.के.) की राजधानी मुजफ्फराबाद के बीच चलने वाली बस कारवां-ए-अमन सोमवार सुबह सरहद पार जाने के लिए उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय सेना की अंतिम चौकी कमान पोस्ट के लिए रवाना हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस बस में कश्मीर से तीन नए मेहमान और पोओके लौटने वाले 16 लोग सुबह श्रीनगर से रवाना हुए।


इस साप्ताहिक बस सेवा की शुरुआत भारत और पाकिस्तान ने विश्वास बहाली के उपाय के तौर पर की थीए जिसका उद्देश्य 1947 के विभाजन में जुदा हुए परिवारों को आपस में मेल-मुलाकात का अवसर देना है। आतंकवादी संगठनों के विरोध के बावजूद तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सात अप्रैल 2005 को पहली बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरवादी धड़े के अध्यक्ष सईद अली शाह गिलानी और डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी के अध्यक्ष शब्बीर अहमद शाह के अलावा लगभग सभी अलगाववादी नेताओं ने बस में सवार होकर सीमा पार जा चुके हैं।

 

Advertising