श्रीनगर से कारवां-ए-अमन बस पीओके रवाना

punjabkesari.in Monday, Sep 03, 2018 - 12:50 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में श्रीनगर तथा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर(पीओके) की राजधानी मुजफराबाद के बीच चलनेवाली कारवां-ए-अमन बस सोमवार को पीओके के लिए रवाना हुई।  आधिकारिक सूत्रों ने  बताया कि इस बस में 19 यात्री थे जिनमें चार कश्मीरी और पीओके जाने वाले 15 यात्री थे। यह बस श्रीनगर के बेमिना से कमान पोस्ट के लिए रवाना हुई जो उरी सेक्टर में अंतिम भारतीय सैन्य चौकी है।

उन्होंने कहा कि यह बस व्यापार सुविधा केन्द्र(टीएफसी) पहुंच चुकी है जहां से इसमें और यात्री सवार होंगें। दूसरी ओर जाने वाले यात्रियों की सही संख्या का ब्यौरा दोपहर बाद ही मिल सकेगा। इसी तरह पीओके से यहां आने वाले यात्रियों की की संख्या के बारे में शाम को पता चल सकेगा।  भारत और पााकिस्तान के बीच संबंधों में सुधार लाने के लिए इस बस की शुरूआत सात अप्रैल 2005 को हुई थी ताकि 1947 के बंटवारेे के समय अलग हुए लोग अपने परिवारों से मिल सकें । इस बस सेवा के शुरू होने के बाद हजारों लोग दोनों तरफ रहने वाले अपने परिवारों से मिल चुके हैं।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News