चिदंबरम की तरह ही करुणानिधि को भी दरवाजा तोड़कर घर से उठा ले गई थी पुलिस

Thursday, Aug 22, 2019 - 05:37 AM (IST)

नेशनल डेस्कः INX मीडिया मामले में लंबे हाइवोल्टेज ड्रामे के बाद सीबीआई की टीम पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को उठाकर अपने साथ मुख्यालय ले गई है। चिदंबरम दक्षिण भारत के दूसरे ऐसे बड़े नेता हैं, जिसे जांच एजेंसी इस तरह जबरदस्ती उठाकर ले गई है। ऐसा ही मामला साल 2001 में भी देखने को मिला था, जब 29 और 30 जून की रात पुलिस दक्षिण भारत के बड़े नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके करुणानिधि को गिरफ्तार करने पहुंची थी।

सन टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, 29 और 30 जून 2001 की रात जब तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि चेन्नई में अपने घर में सो रहे थे। उसी वक्त पुलिस उनके घर आ धमकी। उस वक्त रात के डेढ़ बजे थे, जब पुलिस दरवाजा तोड़कर उनके कमरे घुस गई और उन्हें पहने हुए कपड़े में ही अपने साथ चलने को कहा। इससे पहले पुलिस ने घर की सभी फोन लाइनों को काट दिया था, ताकि वो किसी को फोन न कर सकें।

करुणानिधि ने जब रात के डेढ़ बजे पुलिस के साथ जाने से इनकार कर दिया तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें जबरदस्ती बिस्तर से खींच लिया और उन्हें धक्का देकर और पीटते हुए उठाकर बाहर ले गए। उस वक्त भी चिदंबरम के घर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तरह ही करुणानिधि की पार्टी के कार्यकर्ता भी बाहर प्रदर्शन करते रहे लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी थी।

पूर्व सीएम करुणानिधि पर मिनी फ्लाइओवर के निर्माण में अनियमितता का आरोप था जिससे सरकारी राजकोष को 12 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। इस मामले में पुलिस ने 29 जून की रात करीब 9 बजे शिकायत दर्ज की और सीएम जयललिता के आदेश पर तुरंत करुणानिधि की गिरफ्तारी के लिए उनके घर पहुंच गई थी।

बता दें आईएनएक्स मीडिया केस में गिरफ्तारी की तलवार लटकने के बाद से चिदंबरम लापता हो गए थे। बुधवार की रात 8 बजकर 10 मिनट पर हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे। यहां पर चिदंबरम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि वे आईएनएक्स मीडिया केस में निर्दोष हैं। चिदंबरम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ही रहे थे कि उन्होंने गिरफ्तार करने सीबीआई टीम वहां के लिए रवाना हो गई। सीबीआई टीम जब तक कांग्रेस मुख्यालय पहुंची पी चिदंबरम कांग्रेस मुख्यालय से निकलकर जोरबाग स्थित अपने घर पहुंच गए। पी चिदंबरम को गिरफ्तार करने सीबीआई टीम यहां भी पहुंच गई।

Yaspal

Advertising