चिदंबरम की गिरफ्तारी पर बोले कार्ति, हमें बनाया जा रहा राजनीति का शिकार

Thursday, Sep 05, 2019 - 10:28 PM (IST)

नई दिल्लीः लोकसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने गुरुवार को केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पिता (पी. चिदंबरम) को राजनीतिक रूप से लक्षित किया गया है।

कार्ति ने आईएनएक्स मीडिया मामले में चिदंबरम को सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा 19 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में भेजे जाने के फैसले टिप्पणी करते हुए एक टेलीविजन चैनल से कहा, ‘‘हम अपमानित महसूस नहीं करेंगे। हमें राजनीतिक रूप से लक्षित किया गया है। वह फासीवादी सरकार को खड़ा करने की कीमत चुका रहे हैं। अपमानित वह होते हैं, जो सवालों का जवाब नहीं देते हैं, जो सरकार की आलोचना नहीं कर सकते हैं। यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है।''

उन्होंने कहा, ‘‘यह उनके (चिदंबरम) के सरकार के आलोचक होने को प्रमाणित करता है। उनके (चिदंबरम) के साथ किया जा रहा वर्ताव दर्शाता है कि वह सरकार के मुखर आलोचक हैं।'' उन्होंने कहा कि यह एक प्रक्रिया है, जिसके बारे में हमलोग पहले से तैयार थे और इस तरह की घटना गत वर्ष यह मेरे साथ हो चुकी है। हम लोग इस प्रक्रिया का सामना करेंगे। मुझे विश्वास है मेरे पिता शीघ्र घर लौटेंगे।

कार्ति कहा कि यह घटना 11 वर्ष पुराना है और अभी तक उन्लोगों ने एक भी आरोप पत्र दाखिल नहीं किया है। उन्होंने कहा, ‘‘जांच जारी है। आरोप पत्र दाखिल होने दीजिए। हम अपना जवाब दायर करेंगे। आईएनएक्स मीडिया और एयरसेल मैक्सिस कोई मामला नहीं है।''

Yaspal

Advertising