ED की कार्रवाई पर चिदंबरम बोले, मैं डरने वाला नहीं हूं नई दिल्ली: कार्ती चिदंबरम

Monday, Sep 25, 2017 - 04:51 PM (IST)

नई दिल्ली: कार्ती चिदंबरम पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि आरोप झूठ और अटकलों का मिश्रण है। साथ ही उन्होंने कहा कि ईडी का प्रेस नोट मुझे डराने और मेरी आवाज चुप कराने के लिए है। मैं डरने वाला नहीं हूं।

आपको बता दें कि ईडी ने टूजी स्पैक्ट्रम घोटाले से जुड़े एयरसेल मैक्सिस मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के पुत्र कार्ती चिदंबरम की एक करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति कुर्क की है और कई बैंक खाते सील कर दिए। ईडी का आरोप है कि कार्ती अपनी ज्यादा से ज्यादा संपत्ति बेचने और कई बैंक खाते बंद करने की तैयारी कर रहा था। इसे देखते हुए उसके बैंक खातों को सील किया गया है।  

Advertising