थरूर के समर्थन में आए कार्ति चिदंबरम, बोले- चौंका वाले होंगे कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव नतीजे

Monday, Oct 17, 2022 - 09:21 PM (IST)

नेशनल डेस्कः तमिलनाडु में शिवगंगा सीट से कांग्रेस सांसद कार्ति पी चिदंबरम ने सोमवार को दावा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव का परिणाम थोड़ा चौंकाने वाला होगा। कार्ति ने अध्यक्ष पद के लिए शशि थरूर का समर्थन किया है। चुनाव कराने के पार्टी के निर्णय की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह कदम कांग्रेस को मजबूत करने समेत इसमें विविधता लाने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव में जो भी जीतेगा, वह पार्टी को आगे बढ़ाने में सक्षम होगा।

कार्ति चिदंबरम ने मतदान करने के बाद यहां स्थित पार्टी के राज्य मुख्यालय सत्यमूर्ति भवन में कहा, ‘‘मेरा समर्थन शशि थरूर के साथ है और मुझे लगता है कि वे राजनीतिक क्षेत्र से बाहर के लोगों को भी कांग्रेस की तरफ आकर्षित करने में सक्षम हैं, क्योंकि राजनीति के बाहर भी उनके बड़ी संख्या में प्रशंसक हैं। यदि वह अध्यक्ष बनते हैं, तो यह समुदाय गौर करना शुरू कर देगा कि कांग्रेस क्या कर रही है।'' चुनाव का परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किया जायेगा।

Yaspal

Advertising