INX मीडिया केस: ED के समक्ष पेश हुए कार्ति चिदंबरम, पूछताछ जारी

Thursday, Feb 07, 2019 - 01:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम धनशोधन जांच मामले में वीरवार को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुए। अधिकारियों ने बताया कि कार्ति को धनशोधन निरोधक कानून के तहत उनके बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया गया था। 


कार्ति सुबह 11 बजे मध्य दिल्ली के जामनगर में ईडी के कार्यालय पहुंचे। माना जा रहा है कि उनसे आईएनएक्स मीडिया मामले में पूछताछ की जाएगी। एजेंसी का आरोप है कि कार्ति ने मॉरिशस से निवेश हासिल करने के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की शर्तों का उल्लंघन करने संबंधी मामले की जांच को प्रभावित करने के लिए आईएनएक्स मीडिया से धन लिया था। 


गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने कार्ति को फटकार लगाते हुए ईडी को सहयोग करने का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि ईडी के बुलाने पर पूछताछ के लिए जाए। पिछले साल फरवरी में सीबीआई ने इस केस में कार्ति को गिरफ्तार किया था। बाद में उन्हें जमानत पर रिहा किया गया। 

vasudha

Advertising