करतारपुर साहिब: पाकिस्तान के अड़ियल रुख से समझौता अटका, भारत ने दी नसीहत

Thursday, Oct 17, 2019 - 10:06 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत ने गुरुवार को कहा कि करतारपुर साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं से सेवाशुल्क लिए जाने संबंधी पाकिस्तान के आग्रह के मद्देनजर अभी करतारपुर साहिब कॉरिडोर समझौते को अंतिम रूप नहीं दिया गया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सेवा शुल्क के मामले को छोड़कर अन्य सभी मुद्दों पर हमने सहमति जतायी है, लेकिन पाकिस्तान करतारपुर साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं से 20 अमेरिकी डॉलर (करीब 1420 रूपये ) शुल्क लिए जाने पर जोर दे रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने अपने यहां के श्रद्धालुओं के हित में पाकिस्तान से शुल्क नहीं लिए जाने का आग्रह किया है। लेकिन हमें उम्मीद है कि समय रहते इस समझौते को अंतिम रुप दे दिया जाएगा।''

Yaspal

Advertising