23 को पाक के साथ समझौते पर हस्ताक्षर करेगा भारत

Tuesday, Oct 22, 2019 - 09:25 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली (प.स.): भारत ने सोमवार को कहा कि वह करतारपुर गलियारे के संचालन के लिए 23 अक्तूबर को पाकिस्तान के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करने को तैयार है। साथ ही उसने पाकिस्तान से प्रति तीर्थयात्री 20 डॉलर का सेवा शुल्क लिए जाने के निर्णय पर पुनर्विचार करने को कहा। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के पावन मौके पर करतारपुर साहिब गलियारा खोले जाने के लिए सरकार ने कदम उठाए हैं ताकि भारत से तीर्थयात्री और प्रवासी भारतीय कार्ड रखने वाले लोग पाकिस्तान में पवित्र गुरुद्वारा करतारपुर साहिब की यात्रा कर सकें। मंत्रालय ने कहा कि यह निराशा की बात है कि भारत के तीर्थयात्रियों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए कई मुद्दों पर सहमति बनने के बावजूद पाकिस्तान प्रति तीर्थयात्री प्रति यात्रा 20 डॉलर सेवा शुल्क लगाने पर जोर दे रहा है।  

पाकिस्तान तीर्थ यात्रियों से 258 करोड़ प्रति वर्ष कमाएगा
करतारपुर में दरबार साहिब की यात्रा करने वाले तीर्थ यात्रियों से पाकिस्तान के प्रति वर्ष 258 करोड़ भारतीय रुपए (लगभग 571 करोड़ पाकिस्तानी रुपए) कमाने की उम्मीद है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि तीर्थ यात्रियों से सेवा शुल्क वसूलना पाकिस्तान के लिए विदेशी मुद्रा जुटाने का एक अन्य स्रोत होगा। पाकिस्तान ने गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर की यात्रा करने के लिए 5 हजार तीर्थ यात्रियों को अनुमति दी है। पाकिस्तान प्रति तीर्थ यात्री 20 डॉलर सेवा शुल्क भी वसूलेगा जिससे उसे हर रोज 1 लाख डॉलर की कमाई होगी। 

Lata

Advertising