कर्नाटक में कोविड-19 की वजह से टाली गईं 10वीं कक्षा की परीक्षाएं

Friday, May 14, 2021 - 12:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि 21 जून से शुरू होने वाली 10वीं कक्षा की परीक्षाओं को राज्य में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि की वजह से टाल दिया गया है। मंत्री के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में उनके हवाले से कहा है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के साथ ही मरीजों, छात्रों एवं कई स्कूल एसोसिएशनों की चिंताओं की वजह से यह फैसला किया गया है। बयान के मुताबिक, कोविड-19 की दूसरी लहर खत्म होने के बाद उचित फैसला लिया जाएगा।

मंत्री ने यह भी कहा कि परीक्षा से काफी पहले ही संशोधित तारीखों का ऐलान किया जाएगा और उन्होंने छात्रों से मायूस नहीं होने और परीक्षाओं की तैयारी जारी रखने की अपील की। इस महीने के शुरू में राज्य सरकार ने 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को टाल दिया था जो 24 मई से होनी थी।

Hitesh

Advertising