कर्नाटक संस्कृत यूनिवर्सिटी को जल्द मिलेगा 100 एकड़ का स्थायी कैंपस, सीएम बोम्मई कल रखेंगे नींव

punjabkesari.in Monday, Jan 03, 2022 - 08:18 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कर्नाटक संस्कृत यूनिवर्सिटी को जल्द ही स्थाई कैंपस मिलने वाला है। यह कैंपस मगदी रामनगर में बनेगा। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस बोम्मई मंगलवार को यूनिवर्सिटी के स्थाई कैंपस की आधारशिला रखेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कर्नाटक संस्कृत यूनिवर्सिटी का स्थायी कैंपस 100 एकड़ का होगा। इसे बनाने में 320 करोड़ रुपये की लागत आएगी। बता दें कि कर्नाटक संस्कृत यूनिवर्सिटी 10 साल पहले शुरू हुई थी। तब से ही यह अस्थायी कैंपस में चल रही है।

कर्नाटक संस्कृत यूनिवर्सिटी की स्थापना 2010 में हुई थी। वर्तमान में इस यूनिवर्सिटी के अंतर्गत 31 कॉलेज हैं। इसके अलावा कर्नाटक में यूनिवर्सिटी से संबद्ध 243 एडेड वेद और संस्कृत पाठशालाएं संचालित हो रही हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News