कोरोना पॉजिटिव होने पर कर्नाटक रिजर्व पुलिस के कांस्टेबल ने किया सुसाइड, गाड़ी में खुद का घोंटा गला

Wednesday, Jun 24, 2020 - 04:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक प्रदेश रिजर्व पुलिस (KSRP) बल के एक कमांडेंट समेत 50 से अधिक कर्मियों की जांच में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है और उनमें से एक हेड कांस्टेबल ने आत्महत्या कर ली। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) आलोक कुमार के अनुसार, 50 वर्षीय हेड कांस्टेबल को सोमवार रात को यहां स्थित अस्पताल ले जाया जा रहा था। उसी दौरान उसने गले में रस्सी बांध कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

 

पुलिस सूत्रों ने कहा कि सोमवार रात को उसने अस्पताल ले जाए जाते समय वाहन में आत्महत्या कर ली। उन्होंने कहा कि कमांडेंट भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं और मंगलवार को उनकी जांच में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई थी जिसके बाद उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया। बल के 50 से अधिक कर्मी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। कुमार ने कहा कि मैंने विभिन्न बटालियन का दौरा किया है और कमांडेंट तथा अन्य कर्मियों से बात की है। मैंने उनसे कहा है कि संक्रमित होने पर भी घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि केएसआरपी ने मरीजों का इलाज करने वालों को मास्क, सेनेटाइजर और पीपीई उपलब्ध कराए हैं।

Seema Sharma

Advertising