ऑनलाइन गेम में एक करोड़ जीतकर मुसीबत में फंसा युवक, वजह जान उड़ जाएंगे आपके होश

Friday, Aug 12, 2022 - 04:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक के एक शख्स को ऑनलाइन गेम में एक करोड़ रुपए जीतना भारी पड़ गया। इस शख्स के दोस्तों ने लालच में आकर ऐसा कदम उठाया कि उसकी जान पर बन आई। हुबली में गरीब नवाज नाम का एक युवक ऑनलाइन गेम में एक करोड़ रुपए की राशि जीत गया था। यह बात उसके दोस्तों को पता लगी तो उन्होंने उसका अपहरण कर लिया। अपहरणकत्र्ताओं ने गरीब नवाज के पिता को फोन किया और उनसे एक करोड़ की फिरौती मांगी। नवाज के पिता ने एक करोड़ रुपए देने से मना कर दिया तो अपहरणकत्र्ताओं ने 15 लाख रुपए मांगे।

अपहरणकत्र्ताओं ने फिरौती की रकम न देने पर गरीब नवाज की हत्या की धमकी भी दी। नवाज के पिता ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। गरीब नवाज की खोज के लिए स्पैशल टीम का गठन किया। हुबली-धारवाड़ पुलिस आयुक्त लाभूराम के नेतृत्व में नवाज के दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया गया और नवाज को उनके कब्जे से छुड़ा लिया। आरोपियों के नाम मोहम्मद आरिफ, इमरान, अब्दुल करीम, हुसैन साब, इमरान एम., तौफीफ और मोहम्मद रज्जाक हैं।

Anil dev

Advertising