कर्नाटक: कांग्रेस विधायकों के खिलाफ गैर जमानती वारंट

Thursday, Jan 10, 2019 - 10:32 PM (IST)

बेंगलुरु : कर्नाटक में बेंगलुरु की एक विशेष अदालत ने बेल्लारी जिले में अवैध लौह अयस्क खनन के मामले में कांग्रेस विधायक आनंद सिंह तथा विधायक बी. नागेद्र के खिलाफ गुरुवार को गैर जमानती वारंट जारी किया। सूत्रों ने बताया कि अवैध लौह अयस्क खनन को लेकर विशेष जांच दल द्वारा दाखिल प्राथमिकी पर सुनवाई के दौरान दोनों लगातार अनुपस्थित थे।

न्यायाधीश ने पूर्व की सुनवाइयों के दौरान दोनों की अनुपस्थिति को देखते हुए सख्त रूख अपनाया और दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने का निर्देश दिया। सिंह पूर्ववर्ती भारतीय जनता पार्टी सरकार में पर्यटन मंत्री थे और राज्य में हुए विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस में शामिल हो गए।

shukdev

Advertising