भारत में पैदा हुई दुनिया की सबसे भारी बच्ची

Thursday, May 26, 2016 - 02:20 PM (IST)

नई दिल्ली: कर्नाटक के एक सरकारी अस्पताल में 19 वर्षीय नंदिनी ने दुनिया की सबसे भारी बच्ची को जन्म दिया है जिसका वजन 6.8 किलोग्राम है। अस्पताल के डा. वेंकटेश राजू का कहना है कि उन्होंने अपने 25 वर्ष के कार्यकाल के दौरान इतनी भारी और स्वस्थ बच्ची नहीं देखी। हालांकि इसका जन्म सिजेरियन आप्रेशन द्वारा हुआ है। ये बच्‍ची किसी चमत्कार से कम नहीं है। उनका ये मानना है कि ये बच्‍ची न केवल भारत में बल्‍कि पूरे विश्‍व में पैदा हुई सबसे ज्‍यादा वजन वाली बच्‍ची है। बच्‍ची को देखकर सभी बेहद खुश है।

मां नंदनी जो खुद 94 किलो की और 5''9 लंबी है, इस बात से अनजान थी की वो इतनी हेवी बच्‍ची को जन्‍म देंगी। बच्‍ची को देखकर वो बेहद खुश भी थी और हैरान भी। डॉक्‍टर्स को पहले इस बात का अंदेशा था कि हो सकता है बच्‍ची को डायबिटीज हो जिसकी वजह से उसका वजन इतना ज्‍यादा है, लेकिन टेस्‍ट करने पर सब नॉमर्ल निकला। बच्‍ची एकदम स्‍वस्‍थ है पर डाक्‍टर्स ने फिर भी कुछ दिन के लिए उसको इंटेनसिव केयर में रखा है। 
 

 

Advertising