कर्नाटक के मंत्री का बयान- राम मंदिर निर्माण के खिलाफ नहीं हैं मुसलमान

Monday, Nov 05, 2018 - 11:31 PM (IST)

बेंगलूरः कर्नाटक सरकार में मंत्री बी. जेड. जमीर अहमद खान ने सोमवार को कहा कि मुस्लिम समुदाय अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के खिलाफ नहीं है लेकिन उन्होंने मंदिर और मस्जिद दोनों बनाने की वकालत की। कांग्रेस नेता खान ने 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक कारणों से राम मंदिर का मुद्दा उठाने के लिए भाजपा पर निशाना साधा और कहा, ‘‘मुस्लिम राम मंदिर निर्माण के खिलाफ नहीं हैं। हम राम मंदिर चाहते हैं और बाबरी मस्जिद भी चाहते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम शांति चाहते हैं। मुस्लिमों ने कभी राम मंदिर का विरोध नहीं किया है। हमारी दो चाहत है - एक तरफ हम मस्जिद चाहते हैं और एक तरफ हम राम मंदिर चाहते हैं।’’

खान ने यह बयान ऐसे समय दिया है जब कुछ ही दिनों पहले कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री रोशन बेग ने सवाल किया था, ‘‘राम मंदिर का निर्माण भारत में नहीं होगा तो क्या पाकिस्तान में होगा? मुस्लिम समुदाय अपने ङ्क्षहदू भाइयों की भावनाओं का आदर करता है।’’ बहरहाल, राज्य सरकार के मंत्री खान ने यह भी कहा कि इस मुद्दे पर अभी बात करने का कोई फायदा नहीं है, क्योंकि मामले का फैसला तो उच्चतम न्यायालय को करना है।

भाजपा पर निशाना साधते हुए खान ने कहा, ‘‘अचानक से वे राम मंदिर का निर्माण करना चाहते हैं। पिछले साढ़े चार साल से क्या कर रहे थे? जब (लोकसभा के) चुनाव पांच-छह महीने में होने वाले हैं तो उन्हें अब राम मंदिर और बाबरी मस्जिद का मुद्दा याद आ रहा है।’’

Yaspal

Advertising