राज्य सरकार का बड़ा फैसला- कर्नाटक में हिजाब पहनने वाली शिक्षिकाएं परीक्षा की ड्यूटी से  रहेंगी बाहर

Monday, Apr 04, 2022 - 04:56 PM (IST)

कर्नाटक: कर्नाटक में हिजाब मामला थमता हुआ नज़र नहीं आ रहा। कर्नाटक सरकार ने अब फैसला किया है कि हिजाब पहनने वाले स्कूल और कॉलेज की टीचर्स को सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (एसएसएलसी) के साथ-साथ प्री-यूनिवर्सिटी (पीयू) परीक्षा ड्यूटी पर नहीं रखा जाएगा। 
 

एक रिपोर्ट के मुताबिक प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने पुष्टि की कि सरकारी कर्मचारियों के लिए कोई ड्रेस कोड नहीं है।  बीसी नागेश ने कहा कि चूंकि छात्रों के लिए परीक्षा हॉल के अंदर हिजाब की अनुमति नहीं है। ऐसे में  हिजाब पहने शिक्षिकाओं को परीक्षा ड्यूटी से मुक्त करने का फैसला लिया गया है।
 

बता दें कि इस समय कर्नाटक में SSLC परीक्षाएं चल रही हैं और अप्रैल के मध्य में समाप्त होंगी और प्री-यूनिवर्सिटी (PU) परीक्षाएं इस महीने के अंत में शुरू होंगी।  
 

 गौरतलब है कि हिजाब मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट ने फैसला देते हुए कहा था कि हिजाब पहनना इस्लाम की परंपरा का अनिवार्य हिस्सा नहीं है,  कोर्ट ने कहा था कि छात्र-छात्राएं स्कूल या कॉलेज में तयशुदा यूनिफॉर्म पहनने से मना नहीं कर सकते हैं।
 

Anu Malhotra

Advertising