कर्नाटक हिजाब विवाद पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर हुई याचिका

punjabkesari.in Tuesday, Mar 15, 2022 - 06:13 PM (IST)

नेशनल डेस्कः हिजाब का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ मंगलवार को शीर्ष न्यायालय में याचिका दाखिल की गई है। इससे पहले कर्नाटक हाईकोर्ट ने कहा कि हिजाब पहनना इस्लाम धर्म में आवश्यक धार्मिक प्रथा का हिस्सा नहीं है और उसने कक्षाओं में हिजाब पहनने की अनुमति देने के लिए मुस्लिम छात्राओं की खाचिकाएं खारिज कर दी। अदालत ने इसके साथ ही राज्य में शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पर प्रतिबंध बरकरार रखा।

तीन न्यायाधीशों की पीठ ने कहा कि स्कूल की वर्दी का नियम एक उचित पाबंदी है और संवैधानिक रूप से स्वीकृत है, जिस पर छात्राएं आपत्ति नहीं उठा सकतीं। कर्नाटक सरकार ने हर किसी से आदेश का पालन करने का अनुरोध करते हुए कहा कि शिक्षा जरूरी हैं। वहीं, मुस्लिम छात्र संघ ‘कैम्पस फ्रंट ऑफ इंडिया' ने ‘संविधान विरोधी आदेश' के खिलाफ प्रदर्शन किया और संवैधानिक तथा निजी अधिकारों की रक्षा के सभी प्रयास करने का आह्वान किया। सरकार ने यह भी कहा कि वह ‘गुमराह' हुई मुस्लिम लड़कियों का दिल जीतने की कोशिश की जाएगी।

गौरतलब है कि एक जनवरी को उडुपी में एक कॉलेज की छह छात्राएं ‘कैम्पस फ्रंट ऑफ इंडिया' द्वारा आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में शामिल हुई थीं और उन्होंने हिजाब पहनकर कक्षा में प्रवेश करने से रोकने पर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त किया था।

मुख्य न्यायाधीश ऋतु राज अवस्थी, न्यायमूर्ति कृष्ण एस दीक्षित और न्यायमूर्ति जे एम खाजी की पीठ ने मंगलवार को आदेश का एक अंश पढ़ते हुए कहा, ‘‘हमारी राय है कि मुस्लिम महिलाओं का हिजाब पहनना इस्लाम धर्म में आवश्यक धार्मिक प्रथा का हिस्सा नहीं है।'' पीठ ने यह भी कहा कि सरकार के पास पांच फरवरी, 2022 के सरकारी आदेश को जारी करने का अधिकार है और इसे अवैध ठहराने का कोई मामला नहीं बनता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News